मोदी ने की सूफी परंपरा की तारीफ

August 31, 2015 | 12:43 PM | 1 Views
Pm_Modi_niharonline

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने कार्यक्रम मन की बात में सूफी परंपरा की तारीफ की। मोदी ने कहा कि सूफी परंपरा को समझने की कोशिश सभी संप्रदाय को करना चाहिए। मोदी ने इसे इस्लाम का सही स्वरूप भी बताया। इसके साथ ही पीएम ने बौद्ध संप्रदाय के विद्वानों के साथ जल्द ही अपनी होने वाली मुलाकात का भी उल्लेख किया। यह मुलाकात बोध गया में एक बौद्ध परंपरा पर चर्चा करने के लिए आयोजित एक वैश्विक सम्मेलन में होगी।मोदी ने तीन दिन पहले ही सूफी संप्रदाय के देश से आये प्रतिनिधियों से मुलाकात की थी। इसका जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि, जिस तरह की बातें उन्हें सुनने को मिली उससे लगा कि जैसे संगीत बज रहा है। इस चर्चा पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि इस्लाम के सही स्वरूप के दुनिया के सामने पेश करना बहुत जरूरी हो गया है।

                               सूफी परंपरा को प्रेम व उदारता से जुड़ा हुआ बताते हुए मोदी ने कहा कि सूफी से जुड़े लोग इस बात को दूर दूर तक पहुंचाएंगे ताकि दुनिया को लाभ हो। उन्होंने विश्वास जताया कि इससे इस्लाम का भी लाभ होगा। मोदी ने कहा कि हम किसी भी संप्रदाय के क्यों न हो हमें सूफी संप्रदाय को समझने की कोशिश करनी चाहिए।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय