महिला दिवस पर पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी बधाई

March 08, 2016 | 11:33 AM | 1 Views
narendra-modi-tweet-on-women-s-day-niharonline

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर ट्वीट कर महिलाओं को बधाई दी।उन्होंने महिलाओं की समाज में अहम भूमिका को सराहा और उन्हें सलाम किया।मोदी ने ट्वीट में लिखा कि वे महिलाओं की निपुणता को सलाम करते हैं।उन्होंने समाज में महिलाओं के अपरिहार्य योगदान के प्रति आभार भी प्रकट किया।साथ ही नरेंद्र मोदी ने महिलाओं के विकास के लिए सरकार की योजनाओं का भी जिक्र किया।

उन्होंने कहा कि 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' से लेकर बेहतर स्वास्थ्य और शिक्षा सुविधाओं तक उनकी सरकार ने दृढ़ता दिखाई है।साथ ही मोदी ने कहा कि सरकार की कौशल विकास के लिए की जा रही पहल और मुद्रा बैंक देश की नारी शक्ति को सशक्त करने में योगदान देगी

महिला दिवस के मौके पर आज संसद में ज्यादा से ज्यादा महिला सदस्यों को उनकी बात रखने का मौका दिया जाएगा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद में यह सुझाव दिया था। अब सरकार आज इसे लागू करेगी। संसदीय कार्यमंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि यह सुझाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से मिला है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय