इजराइल का दौरा करने वाले पहले भारतीय पीएम होंगे मोदी

June 01, 2015 | 04:30 PM | 1 Views
narendra_modi_will_be_first_indian_pm_to_visit_israel_niharonline

एक साल के अंदर कई देशों का दौरा करने वाले भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पहले ऐसे भारतीय पीएम होंगे जो इजराइल का दौरा करेंगे।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस साल के आखिरी में इजराइल का दौरा करेंगे।ऐसा करने वाले वे देश के पहले प्रधानमंत्री होंगे।अभी दौरे की तारीख तय नहीं है लेकिन विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने इसकी पुष्टि कर दी है।मोदी फलस्तीन और जॉर्डन भी जाएंगे।सूत्रों के मुताबिक मोदी की इस यात्रा से यहूदी देश के साथ द्विपक्षीय रक्षा सहयोग बढ़ेगा।पिछले साल सितंबर में संयुक्त राष्ट्र महासभा के अधिवेशन के दौरान मोदी की इजराइल के प्रधानमंत्री से मुलाकात हुई थी और उनके नियंत्रण पर मोदी इस साल इजराइल जाएंगे।विदेश मंत्री ने बताया कि मोदी सरकार फलस्तीन की मांग की हमेशा से समर्थक रही है। हालांकि इजराइल के साथ भी भारत के मैत्रीपूर्ण संबंध है।भारत ने इजराइल के साथ 1992 में पूर्ण राजनयिक संबंध स्थापित किए थे।हालांकि किसी भी भारतीय प्रधानमंत्री या राष्ट्रपति ने इस देश का दौरा नहीं किया।एरियल शेरॉन भारत का दौरा करने वाले पहले इजराइली प्रधानमंत्री थे जो 2003 में यहां आए थे।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय