वॉल्डोर्फ एस्टोरिया होटल में रूकेंगे मोदी,ओबामा ने किया मना

September 15, 2015 | 03:14 PM | 3 Views
modi_obama_niharonline

यूएन जनरल असेंबली की मीटिंग में शिरकत के लिए अमेरिका जा रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उस  होटल में ठहरेंगे जहां ओबामा ने ठहरने से इनकार कर दिया था। आपको बता दें कि मोदी न्यूयॉर्क के वॉल्डोर्फ एस्टोरिया होटल में रूकेंगे। इस होटल में ठहरने से अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने मना कर दिया था।

बताया जाता है कि ओबामा के सिक्युरिटी स्टाफ को इस होटल में जासूसी का डर सता रहा है। इस होटल को साल 2014 में चीन की एक कंपनी ने खरीद लिया था। यूएन मीटिंग में आने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति अब तक इसी होटल में ठहरते रहे हैं।

मिली जानकारी के अनुसार अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और उनका डेलिगेशन न्यूयॉर्क पैलेस में ठहरेगा। दरअसल न्यूयॉर्क का वॉल्डोर्फ एस्टोरिया होटल चीन की एक कंपनी को 1.9 बिलियन डॉलर में बेच दिया गया है। अब इस होटल पर चीन के अनबंग इंश्योरेंस समूह का नियंत्रण है। जिसके कारण अमेरिका को जासूसी का अंदेशा बना हुआ है। वहीं अमेरिका को अपने डाटा की हैकिंग की चिंता सता रही है ऎसे में अमेरिका सतर्कता बरत रहा है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय