ओबामा के साथ अब हॉटलाइन पर बात करेंगे मोदी

August 21, 2015 | 12:59 PM | 2 Views
pm_modi_barack_obama_hotline_niharonline

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा अब हॉटलाइन पर बात करेंगे। मोदी, ओबामा और उनके राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों के बीच हॉटलाइन हाल ही में शुरू हो चुकी है।लेकिन अभी तक इसका इस्तेमाल नहीं किया गया है। ओबामा 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर भाग लेने के लिए जब दिल्ली गए थे, उस समय ओबामा-मोदी हॉटलाइन के संबंध में निर्णय लिया गया था।भारत में राष्ट्र प्रमुख के स्तर की यह पहली हॉटलाइन है।भारत और पाकिस्तान ने वर्ष 2004 में विदेश सचिवों के स्तर पर हॉटलाइनें स्थापित करने पर सहमति जताई थी और वर्ष 2010 में दिल्ली और बीजिंग ने विदेश मंत्री स्तर पर एक हॉटलाइन स्थापित की थी। सार्वजनिक रूप से उपलब्ध जानकारी के अनुसार भारत और पाकिस्तान के बीच हॉटलाइन की स्थापना अमेरिकी सेना की मदद से की गई थी।भारत-चीन हॉटलाइन अभी शुरू नहीं हुई है।विश्व के दो बड़े लोकतांत्रिक देशों के बीच हॉटलाइन या संचार की सुरक्षित लाइन की स्थापना ओबामा और मोदी के प्रयासों का हिस्सा है।वहीं मोदी और ओबामा के इस साल सितंबर के अंत में न्यूयॉर्क में मिलने की संभावना है।इस दौरान मोदी संयुक्त राष्ट्र महासभा के वार्षिक सत्र में भाग लेने के लिए अमेरिका जाएंगे।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय