रघुराम राजन की नियुक्ति पर बोले पीएम मोदी

May 27, 2016 | 03:29 PM | 1 Views
pm-modi-on-raghuram-rajan-reappointment-niharonline

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन की नियुक्ति को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा कि रघुराम राजन की फिर से नियु‌क्ति को लेकर मीडिया को रूचि नहीं होनी चाहिए और यह मीडिया का काम नहीं है। 

मोदी ने कहा कि उनकी नियुक्ति एक प्रशासानिक काम है और मीडिया को इसमें रूचि नहीं लेनी चाहिए। वाल स्ट्रीट जनरल को दिए अपने इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि सिंतबर में इस बात पर स्थिति साफ हो जाएगी।

आपको बताते चले कि रघुराम राजन का तीन वर्षीय कार्यकाल 3 सितंबर को खत्म हो रहा है। यह बात मोदी ने तब कही जब उनसे पूछा गया कि ’रघुराम राजन की फिर से नियुक्ति का आप समर्थन करते हैं?

भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन भारतीय अर्थव्यवस्‍था को लेकर अपनी बेबाक राय के लिए चर्चा में रहे हैं। चाहे वो भारतीय अर्थव्यवस्‍था को अंधों में काना राजा बताना हो या फिर असहिष्‍षुणता को लेकर दिया गया बयान।

पिछले दिनों राजन फिर से तब चर्चा में आ गए हैं जब से भाजपा सांसद सुब्रहमण्यम स्वामी ने राजन को पद से हटाने को लेकर पीएम मोदी को चिट्ठी लिख दी।

उन्होंने राजन पर आरोप लगाते हुए कहा कि राजन दिमाग से अमेरिकी है। इसके बाद ही फिर से राजन पर छह आरोप लगाते हुए स्वामी ने मोदी से कहा कि उन्हें पद से तुरंत हटा दिया जाए। 

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय