चीन को अब ऐसे जवाब देंगे पीएम मोदी

June 14, 2016 | 12:04 PM | 1 Views
pm-modi-calls-russian-president-putin-niharonline

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अब चीन को उसी की भाषा में समझाने की पहल शुरू कर दी है। मामला है न्‍यूक्लियर सप्‍लाई ग्रुप में एंट्री का। खबर के मुताबिक चीन की ये मुराद की भारत की एनएसजी में एंट्री न हो, इसे लेकर पीएम मोदी अब सख्‍त हो गए हैं। उन्‍होंने इस बाबत रूस से मदद मांगी है। बकायदा पीएम ने रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन से फोन पर बात की और उनसे कहा कि वह भारत का एनएसजी ग्रुप में एंट्री का समर्थन करता रहे।

रूस की तरफ से जारी किए गए बयान में बताया गया है कि भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से फोन आया था। दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय रिश्तों को मजबूत बनाने के लिए व्यापक सहयोग पर बात की है। दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी भी रही है। मोदी और पुतिन के बीच जल्द ही मुलाकात होने की संभावना भी जताई जा रही है।

हाल ही में प्रधानमंत्री को पांच देशों के दौरे के बाद एनएसजी के मुद्दे पर भारत के लिए समर्थन जुटाने में कामयाबी हासिल हुई है। अमेरिका और मैक्सिको ने भारत का एनएसजी पर खुलकर समर्थन किया।

दरअसल चीन और पाकिस्तान ने भारत की न्यूक्लियर सप्लायर ग्रुप में एंट्री रोकने के लिए हाथ मिलाया है। बीजिंग ने पाक का सपोर्ट करते हुए कहा है कि एनएसजी में भारत और पाकिस्तान दोनों देशों को एंट्री मिले या किसी को भी नहीं। चीन ने भारत को रोकने के लिए पाकिस्तान की नॉन-स्टार्टर पोजिशन का इस्तेमाल किया है। एनएसजी के सूत्रों की मानें तो चीन और पाकिस्तान, भारत की एंट्री रोकने के लिए साथ मिलकर काम कर रहे हैं।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय