नौ दिवसीय यात्रा पर निकले मोदी

July 06, 2015 | 01:09 PM | 3 Views
pm_narendra_modi_niharonline

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य एशिया और रूस की नौ दिवसीय यात्रा के लिए आज रवाना हो गए, जहां वह ब्रिक्स और शंघाई सहयोग संगठन(एससीओ) सम्मेलन में हिस्सा लेंगे।प्रधानमंत्री दो मध्य एशियाई देशों के दौरे के बाद ब्रिक्स सम्मेलन में भाग लेने रूस के उफा शहर जाएंगे।वहां से वापसी में वे तीन अन्य मध्य एशियाई देशों का दौरा करेंगे।ब्रिक्स में ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका सदस्य राष्ट्र हैं।मोदी ऐसे पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं, जो मात्र एक दौरे में पूरे मध्य एशियायी क्षेत्र का दौरा करेंगे।वह प्रत्येक देश में 24 घंटे से अधिक समय नहीं बिताएंगे।छह-सात जुलाई को मोदी उज्बेकिस्तान में होंगे और उसके बाद सात-आठ जुलाई वह कजाखिस्तान में होंगे, जिसके बाद वे रूस के उफा शहर की ओर उड़ान भरेंगे। उफा से वापसी में वह 10-11 जुलाई को तुर्कमेनिस्तान, 11-12 जुलाई को किर्गीज्स्तान और 12-13 जुलाई को तजाकिस्तान का दौरा करेंगे।यात्रा के पहले चरण में मोदी मध्य एशिया के सबसे बड़ी आबादी वाले देश उज्बेकिस्तान जाएंगे। उज्बेकिस्तान में वह वहां के राष्ट्रपति इस्लाम कारिमोव से बातचीत कर कई महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर करेंगे।इसके बाद मोदी 13 जुलाई को स्वदेश लौटेंगे।भारत और मध्य एशिया के इन देशों के बीच व्यापार महज 16 अरब डॉलर का है।भारत की ऊर्जा सुरक्षा में ये देश अहम योगदान दे सकते हैं।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय