नेपाल के नए पीएम को मोदी ने दी बधाई

October 12, 2015 | 12:01 PM | 1 Views
pm_modi_congrates_to_new_pm_of_nepal_k_p_sharma_oli_niharonline

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नेपाल के नए पीएम केपी ओली को बधाई दी और सहयोग का वादा किया है। मोदी ने फोन पर केपी ओली को नए पीएम चुने जाने की खुशी में बधाई दी।  प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वह उनके साथ मिलकर काम करने का इरादा रखते हैं।

मोदी ने ट्वीट किया कि Spoke to Shri KP Oli. Congratulated him & invited him to visit India. We value ties with Nepal & want to strengthen them even further.
मोदी ने कहा कि ओली का चुनाव लोकतांत्रिक और व्यवस्थित चुनाव के जरिए हुआ है। वह उन्हें हार्दिक बधाई देते हैं और उनसे करीबी सहयोग बनाकर मिलकर काम करने का इरादा रखते हैं।
मोदी ने ओली से कहा कि भारत हमेशा से ही एक शांतिपूर्ण और समृद्ध नेपाल के हक में रहा है। भारत, नेपाल के लोगों की इच्छा के अनुरूप शांति, स्थायित्व और सामाजिक-आर्थिक विकास के लिए नेपाल को हर संभव मदद देगा।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय