कटराःपीएम मोदी ने किया अस्पताल का उद्घाटन

April 19, 2016 | 12:12 PM | 1 Views
pm-modi-inaugurate-super-speciality-hospital-in-katra-niharonline

पीएम मोदी ने कटरा में श्री माता वैष्णो देवी नारायण सुपरस्पेशलियटी अस्पताल का उद्घाटन किया। यह अस्पताल 300 करोड़ रुपये की लागत से बनकर तैयार हुआ है। यहां मरीजों के लिए 250 बिस्तर हैं। यह सभी तरह की अत्याधुनिक सुविधाओं से परिपूर्ण है।प्रधानमंत्री बनने के बाद मां वैष्णोदेवी के आधार शिविर कटरा में दूसरी बार आए नरेंद्र मोदी ने अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस 230 बिस्तरों वाले सुपरस्पेशलिटी अस्पताल का औपचारिक उद्घाटन किया। 

इस अस्पताल में ओपीडी एवं डायग्नोस्टिक सेवा 15 मार्च से और मरीजों का इलाज नवरात्र के पहले दिन आठ अप्रैल से शुरू हो गया था। यह बोर्ड एवं नारायण हृदयालय प्राइवेट लिमिटेड का संयुक्त उपक्रम है । इसमें कैंसर, दिल और तंत्रिक तंत्र की बीमारियों और अस्थि मज्जा के प्रत्यारोपण की खास सुविधा उपलब्ध है । अस्पताल में मेडिसिन और सर्जरी के 20 से ज्यादा विभाग हैं । इसमें कार्डियोलोजी, कार्डियो थोरेसिक सर्जरी, न्यूरोलॉजी, न्यूरो सर्जरी, नेफ्रोलॉजी, यूरोलॉजी, आंकोलॉजी, गैस्ट्रोएन्टेरोलॉजी, ऑर्थोपेडिक्स, ट्रॉमा मेडिसिन जैसे विभाग हैं ।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय