पीएम नरेंद्र मोदी पहुंचे बांग्लादेश

June 06, 2015 | 11:04 AM | 1 Views
pm_modi_reached_bangladesh_for_two_day_visit_niharonline

पीएम नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय बांग्लादेश दौरे के तहत ढाका पहुंच गए।जहां मोदी का भव्य स्वागत किया गया।बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना प्रोटोकॉल को दरकिनार करते हुए उन्हें रिसीव करने पहुंचीं।इसके बाद मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।मोदी ने अगवानी में आए अधिकारियों से मुलाकात की।मोदी का पहला कार्यक्रम शहीद स्मारक जाने का है।रवाना होने से पहले मोदी ने ट्वीट करके कहा कि इस दौरे से दोनों देशों के बीच रिश्ते मजबूत होंगे।मोदी से पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शुक्रवार रात बांग्लादेश पहुंच गईं।बांग्लादेश के विदेश राज्य मंत्री शहरयार आलम ने हजरत शाहजालाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर ममता की अगवानी की।वह शनिवार दोपहर पीएम मोदी के साथ कोलकाता-ढाका-अगरतला के बीच बस सर्विस को हरी झंडी दिखाएंगी।साथ ही, लैंड बाउंड्री एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर करेंगी।दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय वार्ता में जमीन संबंधी समझौते होंगे और जमीन की अदला-बदली की जाएगी।मोदी का यह दौरा भारत-बांग्लादेश के बीच बिगड़ते रिश्तों में फिर से गर्माहट ला सकता है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय