मोदी करेंगे ‘भारत स्वर्ण-मुद्रा‘ योजना की शुरूआत

October 21, 2015 | 10:46 AM | 1 Views
pm_modi_launch_bharat_swarn_mudra_on_5_nov_niharonline

5 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अशोक चक्र के निशान वाला ‘भारत स्वर्ण-मुद्रा‘ और अन्य योजनाओं की शुरुआत करेंगे। ‘भारत स्वर्ण मुद्रा‘ 5 ग्राम और 10 ग्राम वजन की होगी। मोदी स्वर्ण मौद्रीकरण और सरकारी स्वर्ण ब्रांड योजनाओं की भी शुरुआत करेंगे।

इन योजनाओं का मकसद घरों और मंदिरों में निष्क्रिय पड़े 20,000 टन सोने को बाजार में लाना है ताकि उसका विकास के लिए उपयोग हो सके।
इन योजनाओं को दिवाली से पहले पेश किया जा रहा है ताकि लोगों को इसकी तरफ आकर्षित किया जा सके।जहां तक स्वर्ण-मुद्रा का सवाल है, शुरू में यह 5 ग्राम और 10 ग्राम में उपलब्ध होगी।

शुरूआत में पांच ग्राम के 20,000 और 10 ग्राम के 30,000 सिक्के उपलब्ध कराए जाएंगे। ये स्वर्ण मुद्रा बाजार से सस्ते होंगे और बैंकों, डाकघरों के जरिये दिये जाएंगे।
 

 

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय