पीएम मोदी आज करेंगे गोरखपुर का दौरा

July 22, 2016 | 12:24 PM | 1 Views
pm-modi-to-visit-up-gorakhpur-niharonline

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एम्स की आधारशिला रखेंगे और एक खाद कारखाने के नवीनीकरण कार्य का शुभारंभ करेंगे जो तीन दशक पहले बंद हो गया था। गोरखपुर में बंद पड़े खाद कारखाना परिसर में पीएम मोदी रैली को भी संबोधित करेंगे। इसके बाद पीएम मोदी गोरखनाथ मंदिर जाकर ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की प्रतिमा का अनावरण करेंगे।

गौरतलब है कि इस समय यूपी में राजनीति काफी गरमाई हुई है। बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दयाशंकर सिंह के मायावती पर दिए गए बयान के बाद ‘गालियों’ का दौर शुरू हो गया है। दया की गाली के बदले में बीएसपी के कार्य़कर्ताओं ने भी अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया है। हालांकि इस बीच बीएसपी को लामबंद होने का मौका मिल गया है। अब देखना है कि मोदी इसका रुख मोड़ पाते हैं या नहीं।

लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान नरेंद्र मोदी ने इस फैक्ट्री को फिर से खड़ा करने का एलान किया था। अब विधानसभा चुनाव से पहले वो इस फैक्ट्री का शिलान्यास करके उन विरोधियों को करारा जवाब देना चाह रहे हैं जो ये कहते हैं कि मोदी तो बस वादों के बादशाह हैं। गोरखपुर का खाद कारखाना यहां का बड़ा चुनावी मुद्दा है। यही वजह है कि इसको फिर से शुरू कराने का श्रेय लेने के लिए मारामारी मची हई है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय