शरीफ के हेलीकॉप्टर में इसलिए बैठे थे मोदी

December 30, 2015 | 12:45 PM | 1 Views
pm-modi-visited-pakistan-after-security-assurance-niharonline

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को अचानक काबुल से लाहौर जाकर दुनिया को चैंका दिया था।अब पता चला है कि यह दौरा बाकायदा पाकिस्तान सरकार की ओर से सुरक्षा का भरोसा दिए जाने के बाद तय हुआ था।यह पहले ही तय हो गया था कि लाहौर हवाई अड्डे पर उतरने के बाद मोदी अपने पाकिस्तानी समकक्ष नवाज शरीफ के हेलीकॉप्टर में उनके साथ ही जट्टी उमरा जाएंगे।

इस यात्रा के पीछे का किस्सा कुछ यूं है कि मोदी ने जब शरीफ को जन्मदिन की बधाई देने के लिए फोन किया तो शरीफ ने कहा- शरीफ ने मोदी को पाकिस्तान आने का न्योता दिया और कहा कि उन्हें भी मेहमाननवाजी का मौका दिया जाए।तब शरीफ अपनी नातिन की शादी के लिए लाहौर में थे।

उन्हें लाहौर ही बुला लिया. मोदी ने भी हामी भर दी।लेकिन एसपीजी के लिए सुरक्षा सबसे बड़ी चिंता थी।भारत को सुरक्षा का भरोसा दिलाने के लिए पाकिस्तान ने तय किया कि शरीफ और मोदी एक ही हेलीकॉप्टर से जट्टी उमरा जाएंगे।

 

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय