1 मई को मोदी का बलिया दौरा

April 13, 2016 | 01:53 PM | 2 Views
pm-modi-will-visit-ballia-niharonline

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक मई को बलिया आकर गरीब लोगों को मुफ्त गैस कनेक्शन वितरित करेंगे। इसके जरिए प्रदेश के विधानसभा चुनाव में भाजपा के प्रचार अभियान का शंखनाद भी होगा। भाजपा सांसद रवीन्द्र कुशवाहा ने मोदी के दौरे की पुष्टि करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री का बलिया आने का कार्यक्रम हाल में केन्द्रीय मंत्री महेश शर्मा के घर पर आयोजित एक जलसे में तय हुआ था। बलिया स्वतंत्रता संग्राम का प्रमुख केन्द्र रहा है और मोदी पहली बार इस धरती पर कदम रखेंगे।

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री अपने बलिया दौरे के दौरान गरीबी रेखा से नीचे गुजर-बसर करने वाले (बीपीएल) नए उपभोक्ताआें को मुफ्त गैस कनेक्शन के कागज वितरित करेंगे। कुशवाहा ने कहा कि मोदी बलिया में रैली भी करेंगे, जिसके जरिए प्रदेश में अगले साल के शुरू में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के प्रचार अभियान का शंखनाद होगा।

इस बीच हिन्दुस्तान पेट्रोलियम की एक गैस एजेंसी के प्रबन्धक दीपक कुमार ने बताया कि कम्पनी की तरफ से आए ई-मेल के जरिए उन्हें जानकारी दी गई है कि प्रधानमंत्री मोदी आगामी एक मई को 2500 बीपीएल महिला उपभोक्ताआें को गैस कनेक्शन प्रदान करेंगे। कम्पनी ने सभी वितरकों से इस कार्यक्रम को सफल बनाने को कहा है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय