मोदी ने शरीफ और हसीना को दी रमजान की बधाई

June 17, 2015 | 01:47 PM | 2 Views
pm_modi_wish_to_sharif_and_hasina_for_ramjan_niharonline

एक तरफ भारत और पाकिस्तान के बीच वाकयुद्ध बढ़ता जा रहा है जो वहीं दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने पाकिस्तानी समकक्ष नवाज शरीफ को फोन किया और उन्हें रमजान की बधाई दी।प्रधानमंत्री ने वैसे तो बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और अफगानिस्तान के राष्ट्रपति गनी को भी फोन किया और उन्हें रमजान की बधाई दी लेकिन शरीफ के साथ उनकी बातचीत के खास मायने निकाले जा रहे हैं।मोदी ने शरीफ को यह भी बताया कि भारत इस शुभ अवसर पर अपनी सीमा में घुस आए पाकिस्तानी मछुआरों को रिहा कर रहा है, ताकि वह अपने परिवार के साथ रमजान मना सके।मोदी ने बाद में अपने व्यक्तिगत ट्विटर हैंडल पर भी इसकी सूचना दी।सूत्रों के मुताबिक मोदी और शरीफ के बीच पांच मिनट ही बातचीत हुई है।बातचीत मुख्य तौर पर रमजान की बधाई और मछुआरों की रिहाई तक ही सीमित रही।लेकिन इस बातचीत से दोनों देशों के बीच पिछले कुछ दिनों से चल रही तल्खी खत्म होने के आसार हैं।यह तल्खी तब से शुरू हुई है जब से मोदी ने बांग्लादेश यात्रा के दौरान पाकिस्तान से बांग्लादेश के अलग होने में भारतीय भूमिका की ओर संकेत किया।म्यांमार की सीमा के भीतर भारतीय सेना के आपरेशन के बाद रिश्तों में और तनाव आ गया है।जानकारों का मानना है कि भारत और पाकिस्तान के बीच इस तरह की तनावपूर्ण स्थिति साल 2001 में भारतीय संसद पर हमले के बाद पैदा हुई थी।उस वक्त तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ के बीच काफी तल्ख बयानबाजी हुई थी।उसके बाद से दोनों देशों के बीच रिश्ते सामान्य तो नहीं हुए लेकिन इस तरह से एक दूसरे के खिलाफ बयानबाजी भी नहीं हुई।अब देखना है कि मोदी और शरीफ के बीच टेलीफोन वार्ता से रिश्तों में सुधार होता है या नहीं ।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय