गुजरात के कच्छ में आयोजित देश भर के डीजीपी और आईजी पुलिस सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अलग अंदाज में नजर आए।पीएम मोदी का योगा प्रेम पहले से ही चर्चित है।बीते अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस पर पीएम मोदी ने राजपथ पर भी योगा कर दुनिया भर को योग करने का संदेश दे चुके हैं।
माना जाता है कि पीएम मोदी के दिन की शुरूआत योग से ही होती है।गुजरात में पीएम ने कैबिनेट सहयोगियों के साथ सूर्योदय का शानदार नजारा देखा।
कच्छ में प्रधानमंत्री और गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने योग भी किया।मोदी ने श्वेत रण में सूर्योदय का शानदार नजारा देखा। मोदी ने कहा कि सभी लोगों को नियमित रूप से योगा करना चाहिए।