मोदी की विदेश यात्रा पर 37 करोड़ स्वाहा

September 07, 2015 | 12:45 PM | 1 Views
pm_narendra_modi_niharonline

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश यात्रा के दौरान अब तक 37 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। पीएम नरेन्द्र मोदी ने लगभग 16 देशों के दौरे पर जा चुके हैं। यह जानकारी सूचना के अधिकार (आरटीआई) के तहत सामने आई है।आरटीआई के अनुसार सभी विदेशी दौरों में प्रधानमंत्री मोदी का ऑस्ट्रेलिया दौरा सबसे महंगा रहा। वहां किराये की कारों पर कुल 2.40 करोड़ रुपए खर्च किए गए जबकि ऑस्ट्रेलिया में भारतीय दूतावास ने प्रधानमंत्री के ठहरने के लिए 5.60 करोड़ रुपये खर्च किये।ऑस्ट्रेलिया के बाद सबसे महंगे दौरे की लिस्ट में  अमेरिका, जर्मनी, फिजी, और चीन का स्थान आता है। वहीं दूसरी ओर प्रधानमंत्री मोदी का सबसे सस्ता दौरा भूटान का रहा। वहां सिर्फ 41.33 लाख रुपये खर्च हुए।यह ब्यौरा एक पूर्व सेना अधिकारी  की ओर से सूचना के अधिकार के तहत मांगी गई जानकारी में सामने आया है।

मोदी के सितंबर 2014 में अमेरिकी दौरे के दौरान न्यूयॉर्क में उनकी सुरक्षा में लगे एसपीजी (विशेष सुरक्षा दस्ता) के होटल में ठहरने का खर्च 9.16 लाख रुपए आया था। जबकि प्रधानमंत्री, विदेश मंत्रालय और पीएमओ के अधिकारियों के लिए 11.51 लाख रुपए में होटल में कमरे बुक कराए गए थे।न्यूयॉर्क के पैलेस होटल में ठहरने के दौरान कुल 6.13 करोड़ रुपए खर्च हुए।

वहीं जर्मनी में होटल किराए पर लेने में 1.31 लाख रुपए प्रतिदिन के हिसाब से खर्च हुए। चीन में पीएम मोदी और उनके साथ गए प्रतिनिधि मंडल को ठहराने के लिए 1.06 करोड़ रुपए खर्च हुए, जबकि किराए के वाहनों पर 60.88 लाख रुपए खर्च हुए थे।एयरक्राफ्ट पर 5.90 लाख और अधिकारियों के रोजाना खर्चों पर 9.80 लाख रुपए खर्च हुए।

बांग्लादेश दौरे पर 1.35 करोड़ रुपए खर्च हुए। एक साल के शासन के दौरान मोदी 53 दिन विदेश दौरे पर रहे।हालांकि इस लिस्ट में चार देशों से जानकारी नहीं मिलने के कारण संबंधित आंकड़ें पेश नहीं किए जा सके। जापान, श्रीलंका, फ्रांस, साउथ कोरिया के दूतावासों ने आरटीआई में मांगी गई खर्च की जानकारी देने से इनकार कर दिया। आपको बता दें कि मोदी ने जून 2014 से लेकर जून 2015 तक 20 देशों का दौरा किया है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय