मोदी ने की तीन बड़ी योजनाओं की शुरूआत

June 26, 2015 | 02:45 PM | 6 Views
narendra_modi_launched_three_ambitious_schemes_niharonline

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को 4 लाख करोड़ रुपये लागत से शहरी भारत के कायाकल्प की तीन बड़ी योजनाओं की शुरुआत की।इनमें सबसे चर्चित 100 शहरों की स्मार्ट सिटी परियोजना, 500 शहरों में शहरी सुधार और पुनरुद्धार के लिए अटल मिशन (अमृत प्रोजेक्ट ) और 2022 तक सबको आवास योजना शामिल हैं।प्रधानमंत्री ने आवास योजना के लोगो का भी अनावरण किया। लोगो की डिजाइन को अंतिम रूप देने में मोदी ने व्यक्तिगत तौर पर रुचि ली थी।ये तीनों योजनाएं राज्यों, संघ शासित प्रदेशों व शहरी निकायों के साथ एक साल चले गहन विचार-विमर्श के बाद तैयार की गई हैं।इन सभी योजनाओं को तैयार करने में प्रधानमंत्री भी शामिल रहे हैं।इन योजनाओं में केंद्र 4 लाख करोड़ का केंद्रीय अनुदान देगा।शहरी विकास मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि तीनों योजनाओं के बारे में शहरी विकास, आवास और शहरी गरीबी उन्मूलन मंत्रालय प्रधानमंत्री को नियमित प्रेजेंटेशन देते थे मोदी उन्हें और अधिक परिणामदायी बनाने के निर्देश देते थे।इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि देश की 40 फीसद जनसंख्या या तो शहरों में रहती है या जीवन यापन के लिए शहरों पर निर्भर है।गांव से लोग शहर में रोजी-रोजगार के लिए आते हैं। यहां लोगों को बेहतर सुविधाओं की जरूरत है।उन्होंने कहा कि हमारा इन शहरों में जीवन की गुणत्ता को बेहतर करने का लक्ष्य है और यदि आम लोगों को केंद्र में रखकर हम काम करेंगे तो कोई परेशानी नहीं होगी।पीएम मोदी ने कहा कि यदि हम 25-30 साल पहले शहरीकरण के महत्व को पहचान लेते तो अच्छा होता।लेकिन पहले जो नहीं हुआ उसे लेकर चुपचाप नहीं बैठ सकते।पुराने अनुभवों के आधार पर निराश होकर बैठने की जरूरत नहीं है।हम सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।यदि आर्थिक मुद्दे सामने आते हैं तो उसे दूर करेंगे। प्रधानमंत्री ने कहा कि एक बार जब गरीब का खुद का घर हो जाता है तो फिर उसके इरादे बदलते हैं, वह सपने संजोने लगता है और उसे पूरा करने का प्रयास शुरू कर देता है।उसके सपने को उड़ान मिल जाती है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय