मोदी ने वाराणसी में की ई-नौका की शुरूआत

May 02, 2016 | 12:45 PM | 2 Views
pm-narendra-modi-launches-solar-powered-e-boats-niharonline

वाराणसी के अस्सी घाट पर सौर ऊर्जा से चलने वाली 11 नौकाओं की शुरूआत करते हुए मोदी ने कहा कि उनकी सरकार का जोर गरीबी के खिलाफ लड़ाई में निर्धन लोगों को सशक्त बनाने के लिए दीर्घावधि योजना पर है और यह कदम उसके अनुरूप है।

उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों के कार्यकाल में ऐसा नहीं होता था। उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य से हमारे देश में राजनीति ने ऐसी दिशा पकड़ ली जिसका उदेश्य हमेशा वोट बैंक को मजबूत बनाने का था। जोर इस बात पर होता था कि वोट बैंक को मजबूत होना चाहिए भले ही निर्धन देश के नागरिक सशक्त हुए या नहीं, देश मजबूत हुआ या नही।

मोदी ने कहा कि हमने योजना बनायी है जो गरीबों को गरीबी से लड़ने और उसे हराने में मदद करेगी हम उस दिशा में काम कर रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने कई अन्य योजनाओं का भी जिक्र किया।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय