प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भगवद्गीता चैंपियन मरियम आसिफ सिद्दीकी से मुलाकात की और बधाई दी।प्रधानमंत्री ने अपने ट्विटर हैंडल पर 12 साल की मरियम से मुलाकात की तस्वीर शेयर की।उन्होंने लिखा, अपनी यंग फ्रेंड मरियम आसिफ सिद्दीकी से मुलाकात की।विभिन्न धर्मों में उनकी रुचि सभी भारतीयों के लिए प्रेरणा है।आपको बता दें कि इस्कॉन की ओर से हाल ही में आयोजित भगवद्गीता चैंपियनशिप में मुंबई की मरियम ने पहला स्थान हासिल किया था।मुस्लिम होने के बावजूद हिंदू धर्मग्रंथ पर उसकी जबरदस्त पकड़ चैंकाने वाली थी।प्रधानमंत्री दफ्तर (पीएमओ) के मुताबिक, प्रधानमंत्री से भेंट के दौरान मरियम ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष और स्वच्छता अभियान के लिए 11-11 हजार रुपए के दो दान दिए।मोदी ने मरियम को विभिन्न धर्मों पर पांच पुस्तकें भेंट कीं।मरियम की मां फरहाना आसिफ सिद्दीकी और पिता आसिफ नसीम सिद्दीकी भी प्रधानमंत्री से मिले।कक्षा छह में पढ़ने वाली मरियम मीरा रोड स्थित कॉस्मोपोलिटन हाईस्कूल में पढ़ती है।चार महीने पहले इस्कॉन (इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कांशसनेस) द्वारा आयोजित भगवद्गीता पुरस्कार जीतने के बाद उसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति मिली थी।इससे पहले 2 जून को मरियम को गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदी बेन पटेल ने सम्मानित किया था।लेकिन मरियम ने पुरस्कार स्वरूप मिला 11,000 रुपये का चेक आनंदीबेन पटेल को सौंप दिया और इसे लड़कियों की शिक्षा के लिए इस्तेमाल करने का आग्रह किया था।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी 6 जून को मरियम को पुरस्कार स्वरूप 11 लाख रुपये की राशि का चेक दिया था।