मोदी ने की पर्रिकर के स्पीच की तारीफ

May 05, 2016 | 12:53 PM | 1 Views
pm-narendra-modi-manohar-parrikar-niharonline

अगस्ता वेस्टलैंड चॉपर डील मामले में रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर के राज्यसभा में भाषण से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेहद खुश हैं। पीएम ने गुरुवार सुबह ट्वीट कर पर्रिकर के सदन में बयान को सबसे बेहतरीन भाषणों में शुमार किया है। पीएम मोदी ने साथ ही कहा कि यह एक अच्छी संसदीय परंपराओं को प्रदर्शि‍त करने जैसा है।

प्रधानमंत्री ने ट्विटर पर लिखा, कल राज्यसभा में रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर का भाषण सबसे बेहतरीन भाषणों में से एक है। यह एक अच्छी संसदीय परंपराओं को प्रदर्श‍ित करने जैसा है। नरेंद्र मोदी ने एक अन्य ट्वीट में भाषण का वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि राजनीति से ऊपर उठकर रक्षा मंत्री ने तथ्यों को सामने रखा। सभी से अपील है कि उनका भाषण सुनें।

अगस्ता मामले में कथित भ्रष्टाचार के मुद्दे पर राज्यसभा में कांग्रेस और बीजेपी के बीच जमकर तू-तू, मैं-मैं हुई जबकि सदन में चर्चा के जवाब में रक्षा मंत्री ने साफ तौर पर कहा कि सौदे में भ्रष्टाचार हुआ था। उन्होंने कहा कि सरकार जांच करवाएगी कि रिश्वत किसे दी गई। बचाव में उतरी कांग्रेस ने कहा कि जांच तो यूपीए सरकार ने करवाई थी।
 

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय