अंबेडकर की याद में मोदी ने जारी किए सिक्के

December 07, 2015 | 12:07 PM | 1 Views
pm-narendra-modi-niharonline

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर के 125वीं जयंती वर्ष समारोह पर 125 रुपये और 10 रुपये के स्मारक सिक्के जारी किए।ये सिक्के ‘बाबासाहेब अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस’ के रूप में मनाई जा रही उनकी पुण्यतिथि पर जारी किए गए।प्रधानमंत्री ने कहा कि ऐसे कुछ ही लोग हैं जो निधन के 60 साल बाद भी जन चेतना में अब भी जीवित हैं।

उन्होंने कहा कि हम भारत के सामने फिलहाल मौजूद मुद्दों के संदर्भ में जितना अंबेडकर के विचारों को याद करेंगे,हम उनके दृष्टिकोण और समग्रता के उनके रूख का उतना ही अधिक सम्मान करेंगे।प्रधानमंत्री ने कहा कि सामाजिक न्याय के प्रति उनके योगदान को पहचान मिली है लेकिन उनके आर्थिक विचारों तथा दृष्टिकोण को अब भी पूरी तरह से समझा नहीं गया है और इसकी सराहना होनी चाहिए।

मोदी ने कहा कि अंबेडकर एवं भारत के संविधान की इस देश में हमेशा चर्चा होनी चाहिए और 26 नवंबर को संविधान दिवस मनाना इस दिशा में एक कदम था।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय