मध्यम वर्ग की पहली पसंद हैं मोदी-सर्वे

April 07, 2016 | 11:48 AM | 1 Views
pm-narendra-modi-niharonline

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सत्ता में आए 22 महीने हो गए हैं और सरकार अपनी दूसरी सालगिरह मनाने की तैयारी में है।इस बीच इकनॉमिक टाइम्स और TNS के सर्वे ने मोदी को राहत भरा संदेश दिया है।
इकनॉमिक टाइम्स और TNS के सर्वे के मुताबिक मोदी देश में शहरी वेतनभोगी मध्यम वर्ग की पहली पसंद हैं।खासकर देश के सात बड़े शहरों में लोग मोदी के कामकाम से ज्यादा खुश हैं।
सर्वे के मुताबिक 86 फीसदी लोगों ने माना आर्थिक स्तर पर सरकार का कामकाम सही है।62 फीसदी लोग मानते हैं कि नौकरियां मिली हैं, जबकि 52 फीसदी का मानना है अच्छे दिन आएंगे।
सर्वे में लोगों ने जेएनयू से पनपे राष्ट्रवाद और देशद्रोह के मुद्दे को जोरशोर से उठाने के लिए बीजेपी से ज्यादा कांग्रेस को कसूरवार करार दिया।46 फीसदी लोगों का मानना था कि इस मुद्दे को इतना जोर से उठना कांग्रेस की गलती थी, जबकि 52 फीसदी का मानना है कि बीजेपी सरकार ने इस मुद्दे को सही तरीके से निपटा है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय