आ गया सॉवेरेन गोल्ड बांड खरीदने का मौका

January 18, 2016 | 01:54 PM | 3 Views
sovereign-gold-bond-Scheme-niharonline

मोदी सरकार एक बार फिर से आम जनता के लिए सॉवेरेन गोल्ड बॉन्ड खोल रही है।18 जनवरी से बॉन्ड का दूसरा चरण शुरू किया जाएगा और यह 22 जनवरी तक चलेगा।इस दौरान अगर आप सॉवेरेन गोल्ड बॉन्ड खरीदना चाहें तो खरीद सकते हैं।
वित्त मंत्रालय ने आज कहा कि सॉवेरेन स्वर्ण बॉन्ड योजना 18 से 22 जनवरी तक खुली रहेगी।आपको बता दें कि इस स्कीम का पहला चरण नवंबर में चलाया गया था। इस दौरान सरकार ने 915.95 किलोग्राम सोने पर आधारित 246 करोड़ रुपए मूल्य के स्वर्ण बॉन्ड की बिक्री की।स्वर्ण बॉन्ड 5 ग्राम, 10 ग्राम, 50 ग्राम और 100 ग्राम सोने के आधार पर जारी किए जाते हैं। इसकी परिपक्वता अवधि पांच से सात साल की है। इसमें ब्याज दर की गणना निवेश के समय धातु के मूल्य के हिसाब से की जाती है। स्वर्ण बॉन्ड योजना में कोई भी व्यक्ति सालाना 500 ग्राम तक निवेश कर सकता है। गोल्ड बॉन्ड खरीदने का लाभ यह है कि इसमें आपको आपके सोने के मूल्य के बराबर सरकार ब्याज भी देगी, यानी कि जिस तरह आप बैंक में जमा पैसों पर ब्याज पाते हैं, उसी तरह सोने पर भी आपको ब्याज मिलेगा।

सॉवेरेन गोल्ड बॉन्ड के प्रबंधन के लिए सरकार आपके कोई शुल्क नहीं लेगी, जबकि आप अगर गोल्ड म्युचुअल फंड खरीदते हैं, तो आपको उसका रख रखाव शुल्क देना होगा। निवेशक कम से कम दो ग्राम और अधिकतम एक साल में 500 ग्राम सोने के बराबर बॉन्ड की खरीदारी कर सकेंगे।इस बॉन्ड पर 2.75 फीसदी वार्षिक ब्याज मिलेगा, जो साल में दो बार दिया जाएगा।बॉन्ड की प्रति ग्राम दर 2600 रुपए तय की गई है।  सॉवेरेन गोल्ड बॉन्ड को लेकर अगर ज्यादा जानकारी चाहिए तो आप https://www.goldnsilver.in/goldbonds साइट पर क्लिक कर सकते हैं।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय