इंटरनेट पर सबसे सबसे प्रभावशाली व्यक्ति हैं मोदी

March 19, 2016 | 12:44 PM | 1 Views
narendra-modi-niharonline

टाइम मैगजीन ने नरेंद्र मोदी को इंटरनेट पर सबसे ज्यादा असरदार हस्तियों की लिस्ट में शामिल किया है।मैगजीन ने पीएम के बारे में लिखा है, दुनिया की सबसे बड़ी डेमोक्रेसी का नेता इंटरनेट स्टार भी है।उनके ट्विटर पर एक करोड़ 80 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं और उन्हें फेसबुक पर तीन करोड़ 20 लाख से ज्यादा लाइक मिले हैं।

इस लिस्ट में फुटबालर किस्टियानो रोनाल्डो, राइटर जेके रोलिंग, किम कार्दशियन, डोनाल्ड ट्रम्प और इंडियन ओरिजिन की कनैडियन कॉमेडियन लिली सिंह शामिल हैं।मोदी को लगातार दूसरे साल इस लिस्ट में जगह मिली है। मैगजीन ने मोदी के बारे में लिखा है-ये इंटरनेट स्टार न्यूज ब्रेक करने और डिप्लोमैसी के लिए अक्सर सोशल मीडिया को इस्तेमाल करता है।

टाइम ने मोदी को यह कहते हुए लिस्ट में जगह दी है कि उन्होंने पिछले साल अपने पाकिस्तान दौरे का एलान ट्विटर पर ही किया था।क्रिसमस पर मोदी ने ट्वीट किया था कि वह पाकिस्तान के प्रेसिडेंट नवाज शरीफ को उनके 66वें बर्थडे पर मुबारकबाद देने लाहौर जाएंगे।इसके अलावा मैगजीन ने मोदी द्वारा अफगानिस्तान के प्रेसिडेंट अशरफ गनी को बधाई देने का भी जिक्र किया है।

 

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय