'अन्नदाता' के हितों से समझौता नहींः मोदी

April 30, 2015 | 04:25 PM | 123 Views
wellbeing_of_farmers_a_priority_for_government_modi_niharonline

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने छोटे उद्यमियों, युवाओं और वरिष्ठ नागरिकों को संबोधित पांच पत्रों में किसानों को 'अन्नदाता' बताया है। मोदी ने वादा किया है कि अन्नदाता का कल्याण सरकार की प्राथमिकता है। उनके हितों के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा। वित्त मंत्रालय ने वेबसाइट पर इन पत्रों को पोस्ट किया।इनमें कहा गया है, अन्नदाता यानि किसानों का कल्याण मेरी सरकार की प्राथमिकता है। आपके हितों के साथ कोई समझौता नहीं किया जा सकता। कुछ राज्यों में बेमौसम बारिश से फसलों को हुए नुकसान का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा कि सरकार जरूरत के समय आपके पीछे खड़ी है। हम आपको समर्थन देने के लिए राज्य सरकारों के संपर्क में हैं। उन्होंने लिखा है, हम राष्ट्रीय कृषि बाजार तैयार करने, सभी बिचौलियों को हटाने के लिए सक्रियता से राज्यों के साथ काम कर रहे हैं।किसानों के मुश्किल वक्त में वो उनके साथ है। 

 

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय