प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनाव की तारीखों के एलान के बाद बिहार में 26 चुनावी सभाएं की थी। इससे पहले 4 परिवर्तन रैलियां हुईं। कुल मिलाकर राजनीतिक सभाओं की बात करें तो प्रधानमंत्री ने बिहार में 30 रैलियां की थी, लेकिन रैलियों में जुटी भीड़ वोट में नहीं बदल सकी।
चुनाव की तारीखों के एलान के बाद पीएम ने जिन 26 शहरों में प्रचार किया था उनमें से 12 सीटें बीजेपी हार गई है। चुनाव के इस रिजल्ट से पता चलता है कि मोदी की रैली भी बीजेपी को जीत नहीं दिला पाई और इस चुनाव में बीजेपी बुरी तरीके से हार गई।
इस हार से मोदी को गहरा झटका लगा है। मोदी जिस जगह चुनाव प्रचार करने पहुंचे वहां भी अधिकर सीटें महागठबंधन के खाते में गई।