कांग्रेस को जोर का झटका, कृष्णा तीरथ बीजेपी में शामिल

January 19, 2015 | 03:01 PM | 133 Views

बीजेपी ने दिल्ली में कांग्रेस को जोर का झटका दिया है। आज शाम बीजेपी उम्मीदवारों की घोषणा से ठीक पहले दिल्ली की दिग्गज दलित नेता कृष्णा तीरथ बीजेपी में शामिल हो गई। यूपीए-2 में महिला एवं बाल विकास मंत्री रहीं तीरथ इस बार लोकसभा चुनाव में उत्तर-पश्चिम दिल्ली से बीजेपी के उदित राज से हार गई थीं। कृष्णा तीरथ आज दोपहर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की। इस दौरान पार्टी के संगठन महामंत्री रामलाल और दिल्ली यूनिट के अध्यक्ष सतीश उपाध्याय भी मौजूद थे। शाह से मुलाकात के बाद तीरथ ने कहा कि मैंने पार्टी अध्यक्ष से मुलाकात की है, जिम्मेदारी देना उनका काम है। उन्होंने कहा कि जो भी जिम्मेदारी दी जाएगी, उसे मैं निभाऊंगी। कृष्णा तीरथ ने यह भी कहा कि कोई कांग्रेस से चुनाव नहीं लड़ना चाहता है, हर शख्स विकास करने वाले के साथ काम करना चाहता है। बीजेपी सूत्रों का कहना है कि कृष्णा तीरथ को आम आदमी पार्टी के किसी बड़े नेता के खिलाफ दिल्ली विधानसभा के चुनाव में खड़ा किया जा सकता है। बीजेपी से इससे पहले किरन बेदी के अलावा आप के कई पूर्व नेता जुड़ चुके हैं। शाजिया इल्मी और विनोद कुमार बिन्नी कभी अरविंद केजरीवाल के करीबी साथी रहे थे, लेकिन अब बीजेपी के पाले में जा चुके हैं।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय