काबुल में हमला,2 भारतीय समेत 5 की मौत

May 14, 2015 | 10:33 AM | 94 Views
Attack_in_Kabul_5_people_killed_including_two_Indians_niharonline

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के एक गेस्टहाउस पर हुए हमले में पांच लोग मारे गए हैं।मारे गए पांचों लोगों में दो भारतीय भी शामिल हैं।जबकि 6 लोग जख्मी बताए जा रहे हैं।अज्ञात बंदूकधारियों के हमले में एक अमेरिकी नागरिक के भी मारे जाने की ख़बर है।रेस्क्यू ऑपरेशन में सुरक्षा बल 54 लोगों को बचाने में कामयाब रहे।हालांकि पहले काबुल में भारतीय राजदूत अमर सिन्हा ने ट्वीट करके कहा था कि गेस्ट हाउस में फंसे पांचों भारतीय सुरक्षि‍त हैं।किसी भी आतंकी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।अमेरिकी दूतावास की प्रवक्ता मोनिका कमिंग्स ने इस हमले में अपने एक नागरिक की मौत की खबर की भी पुष्टि कर दी है।तालिबान पहले ऐसे कई गेस्टहाउस पर हमला कर चुका है।अफगान खुफिया अधिकारी के अनुसार रात को पार्क पैलेस में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम होने की योजना थी, जिसमें विदेशियों खासकर भारतीय और तुर्की मेहमानों को न्योता दिया गया था।कार्यक्रम से पहले हीं हमला शुरू हो गया।अधिकारी ने कहा कि तीन से पांच बंदूकधारी गेस्टहाउस में घुसने में कामयाब हो गए।हालांकि उन्होंने पहले गार्डों के विरोध का सामना किया।अपने को एक कमरे में बंद कर लेने वाले पार्क पैलेस के एक कर्मचारी ने बताया कि उसने गलियारे में लोगों की चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनी, क्योंकि गोलियां चल रही थी।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय