आ रहा है नया एयरफोर्स वन, लेकिन आप के लिए नहीं

January 31, 2015 | 05:46 PM | 19 Views

बुधवार को यूएस एयरफोर्स ने इस बात का ऐलान कर दिया गया कि अब वह बोइंग क‍मर्शियल एयरलाइनर 747-8 को राष्‍ट्रपति के लिए आधिकारिक एयरफोर्स वन के तौर पर प्रयोग करेंगे। बोइंग का यह विमान वर्तमान में प्रयोग हो रहे बोइंग के ही एयरक्राफ्ट की जगह लेगा। लेकिन अफसोस की बात है कि बराक ओबामा इस नए विमान में यात्रा नहीं कर सकेंगे। एयरफोर्स फिलहाल बोइंग 747-200बी के दो वीसी-25एस विमानों को बतौर एयरफोर्स वन ऑपरेट कर रही है। आधिकारिक बयान के मुताबिक राष्‍ट्रपति के लिए इस नए विमान को वर्ष 2018 में जगह दी जाएगी। इसके बाद अगले पांच वर्षों तक टेस्‍ट होने के बाद ही इसे आधिकारिक तौर पर राष्‍ट्रपति को सौंप दिया जाएगा। गौरतलब है कि ओबामा का कार्यकाल वर्ष 2016 में खत्‍म हो जाएगा और जो नए राष्‍ट्रपति आएंगे वही इस एयरक्राफ्ट का लुत्‍फ उठा पाएंगे। अमेरिकी एयरफोर्स सेक्रेटरी डेबोरा जेम्‍स की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि बोइंग 747-8 को पूरी तरह से अमेरिका में ही मैन्‍यूफैक्‍चर किया जाएगा।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय