चीन का ऐलान पाकिस्तान से सदा बहार दोस्ती

January 28, 2015 | 10:39 AM | 18 Views

चीन ने अपने एक आधिकारिक‍ बयान जारी कर दिया है कि पाकिस्‍तान उसका वह दोस्‍त है जो सदाबहार है और कभी नहीं बदलेगा। इस बयान से ठीक एक दिन पहले यानी भारत के गणतंत्र दिवस के मौके पर चीन की ओर से बयान आया था। इस बयान में चीन एक थिंक टैंक ने भारत और अमेरिका की दोस्‍ती को सिर्फ दिखावा बताया था। चीन की ओर से कहा गया है कि भारत का पड़ोसी यानी पाक उसका न बदले जाने लायक एक सदाबहार मित्र है। चीन ने इसके साथ ही पाक को हर तरह की मदद करने का वादा भी किया है। आपको बता दें कि पाक सेना के प्रमुख जनरल राहील शरीफ चीन दौरे पर हैं। शरीफ ने चीन के विदेश मंत्री वांग यी और बाकी नेताओं से मुलाकात की और उसके बीच ही चीन की ओर से कमेंट आया है। पाक आर्मी के स्‍पोक्‍सपर्सन असीम बाजवा ने बताया कि यी ने शरीफ से कहा, पाक, चीन का कभी नहीं बदलने लायक सदाबहार मित्र है और दोनों देश साझा नियति के हिस्सेदार समुदाय हैं। ओबामा की दूसरी बार भारत यात्रा के बीच ही राहील शरीफ ने चीन की यात्रा की है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय