कन्नन ने निजी कंपनियों को चेक -सुप्रीम कोर्ट में नियुक्ती

February 28, 2015 | 05:45 PM | 132 Views
Kannan_became_SC_Judicial_commi_niharonline

सिंगापुर सुप्रीम कोर्ट में भारतीय मूल के वरिष्ठ अधिवक्ता कन्नन रमेश को न्यायिक आयुक्त नियुक्त किया गया है। कन्नन दो वर्ष तक इस पद पर रहेंगे। सिंगापुर के प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक रिपोर्ट के अनुसार कन्नन 22 मई से न्यायिक आयुक्त का पद संभालेंगे। नियुक्ति संबंधी आदेश शुक्रवार को ही जारी कर दिया गया था। कन्नन को मिलाकर सुप्रीम कोर्ट में दस आयुक्त हो गए हैं। सुप्रीम कोर्ट में 1986 में न्यायिक आयुक्त का पद सृजित किया गया था, ताकि निजी तौर पर वकालत करने वाले अधिवक्ताओं की मदद से लंबित मामलों को जल्द निपटाया जा सके।विवाद निस्तारण और अंतरराष्ट्रीय कानून के जानकार रमेश कन्नन ने वर्ष 1990 में नेशनल यूनिवर्सिटी से लॉ की पढ़ाई की थी और 2012 में उन्हें वरिष्ठ अधिवक्ता बनाया गया था। उन्होंने हाल में ही सिटी हार्वेस्ट मामले में चर्च के वित्तीय अधिकारी की पैरवी की थी। न्यायिक आयुक्त बनने की घोषणा के तुरंत कन्नन ने निजी कंपनियों से इस्तीफा दे दिया।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय