अंतरिक्ष में रहस्यमय स्रोत से रेडियो तरंगें...

January 21, 2015 | 12:19 PM | 27 Views

आस्ट्रेलियाई वैज्ञानिकों ने धरती से 5.5 अरब प्रकाश वर्ष दूर अंतरिक्ष में एक रहस्यमय स्रोत से निकली रेडियो तरंगों के पुंज को अपने टेलीस्कोप के जरिये पकड़ा है। इन तरंगों की हल्की झलक को कैमरे में कैद करने का काम कॉमनवेल्थ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रीयल रिसर्च आर्गेनाइजेशन (सीएसआइआरओ) के वैज्ञानिकों ने किया है। उन्होंने इसे आस्ट्रेलियाई के न्यू साउथ वेल्स में लगे पार्क रेडियो टेलीस्कोप से पूरी चमक के साथ निकलते हुए देखा। चीन की समाचार एजेंसी के अनुसार मेलबर्न स्थित स्वाइनबर्न यूनिवर्सिटी के शोधकर्ता एमिली पेट्राफ ने कहा कि ये रेडियो तरंगें कुछ ही मिली सेकेंड दिखने के बाद लुप्त हो गईं। शोधकर्ताओं के दल में शामिल एमिली का कहना था कि उसने रेडियो तरंगों के इस पुंज को टेलीस्कोप के जरिये अपनी आंखों से देखा। उन्होंने बताया कि 5.5 अरब प्रकाश वर्ष दूर से रेडियो तरंगों के निकलने का मतलब यह है कि अपने स्रोत से निकलते समय इन तरंगों ने इतनी ऊर्जा छोड़ी होगी, जितना सूर्य पूरे एक दिन देता है उन्होंने आगे बताया कि तरंगों को कैमरे में कैद करने के बाद अब हम उसके स्रोत का पता लगाने में जुटे हैं। हमें रेडियो तरंगों के दूसरे विस्फोट का इंतजार है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय