पता है कि हर एक इनसान को अपने अपने शोक होते है और उन्हें वह शोक पूरे हुए जब दुनिया में सबसे ज्यादा संतोषजनक बात होती है। ठीक ऐसे ही एक कहानी है रूस की, इसे पढकर खुद समझ जाते है कि लोगों को ऐसे भी शोक होते है क्या? रूस में रहने वाली 25 वर्षीय पैरामेडिक ततिआना कुलीकोवा की ड्यूटी इमरजेंसी एंबुलेंस में थी। इस नर्स की शोक कुछ अजब-गजब का है, क्योंकि इन को मरते मरीजों के साथ सेल्फी लेना का शौक था, उसने अपनी कुछ तस्वीरें ऑनलाइन की तो मामले का खुलासा हुआ और अब उसे नौकरी से निकाल दिया गया है। ऑनलाइन जारी करने के बाद ततिआना फोटो का कैप्शन भी लिखती थी। दुर्घटना में जान गंवाने वाले एक शख्स के साथ ली गई सेल्फी में उसने लिखा है, एक और मूर्ख। हार्टअटैक से मरने वाले एक मरीज के साथ वाली तस्वीर में उसने लिखा है, मैं अपने काम से कितनी घृणा करती हूं।तस्वीरें वायरल होने के बाद मृतकों के परिजनों ने हंगामा किया। स्वास्थ्य सेवा की दिशा में काम कर रहे अर्टेम गोलुबेल के मुताबिक, तस्वीरों से साफ है कि नर्स का मरीज की देखभाल में कोई ध्यान नहीं है। उनका आऱोप है कि एक मरीज की मौत ततिआना द्वारा सेल्फी लेने के बाद हुई।