इनके शिकार कम उम्र की लडकियाँ...

March 02, 2015 | 05:53 PM | 65 Views
british_girls_in_tarki_bus_station_niharonline

ब्रिटेन की तीन स्कूली छात्राएं आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) में शामिल होने के लिए सीरिया जाहे थे ओर इन लोग बस अड्डे पर करीब 18 घंटे रुकी है, लेकिन उन लोगों को क्या पता कि अब जगह जगह पर सीसीटीवी मौजूद है और हम पकडे जायेंगे। सीसीटीवी फुटेज में तीनों लड़कियों को इस्तांबुल बस स्टेशन पर देखा गया। इसमें देखा गया कि तीनों शांति के साथ अपना सामान लेकर बस आने का इंतजार कर रही हैं। तीनों लड़कियां सीरिया में इस्लामिक स्‍टेट के लड़कों से शादी करने जा रही हैं। पिछले वर्ष आईएस में शामिल होने के लिए ब्रिटेन से 22 महिलाएं भागकर सीरिया पहुंची थीं। 15 वर्ष की शमीमा बेगम और अमीरा अब्बासी व 16 साल की कदीज़ा सुलताना ने इस्तांबुल जाने के लिए 17 फरवरी को लंदन से उड़ान भरी थी।ब्रिटेन की पुलिस स्कॉटलैंड यार्ड का मानना है कि बेथनल ग्रीन अकेडमी स्कूल की ये छात्राएं अब सीरिया में ही हैं। सीसीटीवी की यह फुटेज 17 और 18 फरवरी की हैं। अपने माता पिता से एक दिन के लिए बाहर जाने के लिए कहकर लड़कियों ने गैटविक से तुर्की के लिए उड़ान भरी थी। ब्रिटेन के शीर्ष आतंकवाद निरोधी अधिकारी ने बताया कि 18 लड़कियों सहित करीब 60 ब्रिटिश महिलाएं बर्बर मुस्लिम चरमंपथियों से जुड़ने के लिए सीरिया जा चुकी हैं। मेट्रोपॉलिटन पुलिस के डिटेक्टिव असिस्‍टेंट कमिश्‍नर हेलेन बॉल ने बताया कि सबसे कम उम्र की लड़की सिर्फ 15 साल की है। सोशल मीडिया वेबसाइटों पर आतंकी संगठन आईएस के क्रूर प्रपोगंडा का प्रचार कर स्कूली छात्राओं को शिकार बनाया जा रहा है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय