आतंकी संगठनों पर प्रतिबंध का स्वागत : अमेरिका

January 16, 2015 | 01:08 PM | 67 Views

अमेरिका ने उन खबरों का स्वागत किया है जिनमें कहा गया है कि पाकिस्तान हक्कानी नेटवर्क और जमात-उद-दावा (जेयूडी) सहित कई आतंकी संगठनों पर प्रतिबंध लगाने पर विचार कर रहा है। अमेरिका ने कहा कि पाक में आतंकी गतिविधियों को समाप्त करने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है। विदेश विभाग की उप प्रवक्ता ने बताया कि हम इन खबरों का स्वागत करते हैं कि पाकिस्तान सरकार की योजना हक्कानी नेटवर्क, जमात-उद-दावा पर प्रतिबंध लगाने की है और मेरे विचार से करीब दस अन्य संगठन भी हिंसक चरमपंथ से जुड़े हैं। उन्होंने कहा, अगर वे इस दिशा में आगे बढ़ते हैं तो निश्चित रूप से पाकिस्तान में आतंकी गतिविधयों को खत्म करने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम होगा।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय