मेरी बेटी जान-बूझकर नहीं की है...

March 20, 2015 | 02:47 PM | 71 Views
burning_Khuran_women_death_niharonline

काबुल शहर में हुए वीभत्स घटनाक्रम का वीडियो सामने आया है। वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि शहर के बीचोंबीच बनी शाह-ए-दोह मस्जित के पास हजारों लोग एक महिला को लगातार पीट रहे हैं, क्योंकि मुस्लिमों के पवित्र ग्रंथ 'कुरान' जलाने के आरोप में अफगानिस्तान में एक महिला को भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला। बेरहमी से 27 वर्षीय फरकुंदा की पिटाई के बाद भीड़ उसकी लाश को काबुल नदी के किनारे ले जाकर जला दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और भीड़ को हटाकर आग बुझाई। बाद में इस घटना में आरोपी चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।महिला के माता-पिता ने पुलिस से कहा कि उनकी बेटी मानसिक रूप से बीमार थी और उसने ऐसा जान-बूझकर नहीं किया। पुलिस ने मामले पर आधिकारिक रूप से कोई बयान जारी नहीं किया है, लेकिन मामले की जांच जारी है। काबुल के आंतरिक मंत्रालय के प्रवक्‍ता सेदिक सिद्दीकी ने भी घटना की पुष्टि की है और कहा कि इस दुर्भाग्‍यपूर्ण घटना की जांच जारी है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय