काबुल में आत्मघाती हमला, 24 की मौत

April 19, 2016 | 11:42 AM | 3 Views
attack-in-kabul-afghanistan-embassy-24-died-niharonline

मध्‍य काबुल में अमेरिकी दूतावास और नाटो मिशन के पास आत्मघाती धमाके में 24 लोगों के मारे जाने की खबर है। फिलहाल वहां फायरिंग जारी है। सुबह अमेरिकी दूतावास के पास से धुआं उठते देख गया जिसके बाद वहां चेतावनी वाले सायरन की आवाज़ें भी सुनी गई। अमेरिकी दूतावास के अधिकारियों ने इस संबंध में जानकारी दी कि दूतावास और नाटो मिशन को इससे किसी भी तरह को नुकसान नहीं पहुंचा है।

अफगानिस्तान के राष्‍ट्रपति अशरफ गनी ने हमले की निंदा की है और इसे आतंकी हमला बताया है। इधर धमाके में भारतीय दूतावास में मौजूद सभी भारतीय सुरक्षित बताए जा रहे हैं। धमाके वाली जगह से भारतीय दूतावास मात्र 3 किमी की दूरी पर है।

खबर है कि बारूद लदे वाहन के साथ आए आतंकी ने सीक्रेट सर्विस ऑफिस के पास सामने खुद को उड़ा लिया है। यह सीक्रेट सर्विस यूनिट वीआईपीज को सुरक्षा देने का काम करती है। काबुल के अस्पताल ने खबर दी है कि इस हमले में 15 लोगों को चोट आई है। ये सभी सुरक्षाबल के सदस्य हैं।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय