मधुमक्खी ने कराई विमान की लैंडिंग

June 08, 2015 | 05:12 PM | 1 Views
bee_causes_plane_to_make_emergency_landing_niharonline

साउथहैंपटन से डबलिन जा रहे एक विमान को एक मधुमक्खी की वजह से वापस आना पड़ा और आपात स्थिति में उतरना पड़ा।फ्लाईबी के प्लेन पर सवार कुछ दर्जन मुसाफिर साउथहैंपटन से डबलिन जा रहे थे।रास्ते में संदिग्ध तकनीकी गडबड़ी की वजह से बीई384 फ्लाइट के पायलट ने विमान को वापस एयरपोर्ट ले जाने का फैसला किया।प्लेन के उतरने के बाद इंजीनियरों ने तकनीकी परेशानी का स्रोत तलाशने के लिए विमान को अच्छी तरह से खंगाला, तो उन्हें प्लेन के पिछले हिस्से में पीले और काले रंग का एक छोटा सा जीव मिला।दरअसल यह एक मधुमक्खी थी, जो अब तक मर चुकी थी।द इंडिपेंडेंट की रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी के प्रवक्ता ने पुष्टि की है कि विमान एक संदिग्ध तकनीकी परेशानी की वजह से वापस आया था और सभी यात्री ठीकठाक विमान से उतर गए।उन्होंने कहा कि निरीक्षण के बाद फ्लाईबी के इंजीनियरों ने पाया कि परेशानी की वजह एक मधुमक्खी थी, जो किसी सामान या मुसाफिर के साथ अंदर आ गई थी।जिसकी वजह से प्लेन को लैंड कराना पड़ा।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय