भारत और चीन में भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए।दक्षिणी चीन के शिजियांग में सुबह नौ बजकर सात मिनट पर (भारतीय समयानुसार 6 बजकर 38 मिनट) भूकंप के झटके महसूस किए गए।इसकी तीव्रता 6.5 थी।भूकंप में चार लोगों के मारे जाने और 48 के घायल होने की खबर है।उसी समय भारत के अंडमान द्वीप समूह में भी भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए।इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.2 थी।चीन में आए भूकंप का केंद्र 37.5 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 78.2 डिग्री पूर्वी देशांतर पर पिशान काउंटी में जमीन के नीचे दस किलोमीटर की गहराई में था।चीन में इमरजेंसी अधिकारियों के मिली जानकारी के मुताबिक, पिशान में भूकंप के चलते कई पारंपरिक मकानों को काफी नुकसान पहुंचा है।स्थानीय प्रशासन ने इमरजेंसी की घोषणा कर दी है।यहां की आबादी करीब ढाई लाख है।इसके बाद 3.0 और 4.6 तीव्रता के आफ्टरशॉक भी महसूस किए गए।चीन के भूकंप आपदा प्रबंधन ने बताया कि सुरक्षा कारणों से होतन शहर का एयरपोर्ट बंद कर दिया गया है।वहीं अंडमान में आए भूकंप का केन्द्र 13.3 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 93.2 डिग्री पूर्वी देशांतर पर जमीन की सतह से 25 किलोमीटर की गहराई में था।चीन में पिछला ताकतवर भूकंप 2008 में सिचुआन में आया था।इसमें 70 हजार लोगों की मौत हुई थी।