अधिक बच्चा पैदा करने से नहीं आता बुढ़ापाःशोध

January 09, 2016 | 01:52 PM | 2 Views
have-more-kids-to-slow-down-ageing-niharonline

महिलाओं के जल्दी उम्रदराज होने को लेकर कई शोध हुए हैं लेकिन किसी शोध ने यह साबित नहीं किया कि बच्चों वाली महिलाओं की अपेक्षा बिना बच्चों वालो महिलाओं के जीवन-काल कितना है लेकिन इस सम्बन्ध में हाल ही में एक शोध किया गया है।
ऐसा माना जाता रहा है कि जो महिलाएं ज्यादा बच्चे पैदा करती हैं वह शारीरिक रूप से कमज़ोर और बीमार होती है जिसकी वजह है उनकी जल्दी मौत भी हो जाती है लेकिन हालिया हुए एक शोध ने इस बात को सिरे से खारिज़ कर दिया है।
शोध के अनुसार, जिन महिलाओं के ज्यादा बच्चे होते हैं उन पर उम्र का असर कम होता है। ऐसी महिलाएं जल्दी बूढ़ी नहीं होती हैं।
यह दावा कनाडाई शोधकर्ताओं ने किया है।अपनी तरह के इस पहले अध्ययन में पता चला है कि ऐसी महिलाएं जिनके ज्यादा बच्चे होते हैं, उन पर उम्र का असर तुलनात्मक रूप से कम पड़ता है यानी अधिक बच्चों वाली मां बुढ़ापे के प्रभाव से ज्यादा समय तक बची रहती हैं।

 

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय