भारत-चीन के बीच 24 अहम समझौते

May 15, 2015 | 11:39 AM | 59 Views
india_china_signed_24_agreement_on_friday_niharonline

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चीन यात्रा के दूसरे दिन 10 अरब डॉलर के 24 अहम समझौतों पर हस्‍ताक्षर हुए हैं।प्रधानमंत्री और चीन के प्रधानमंत्री ली क्विंग के बीच हुई मुलाकात के दौरान इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर, खनन, रेलवे, टूरिज्‍म, स्‍पेस और मानव संसाधन विकास से जुड़े अहम समझौतों पर हस्ताक्षर हुए हैं।पेइचिंग में दोनों नेताओं के बीच हुई चर्चा में सीमा संबंधी मसलों, इन्वेस्टमेंट और विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के ऊपर चर्चा हुई।इसके बाद ज्‍वाइंट कॉफ्रेंस को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि एशिया की दो महाशक्तियों को अपने आपसी मतभेद मिटाकर सहयोग पर जोर देना होगा।उन्‍होंने कहा कि मेक इन इंडिया में चीन एक अहम सहयोगी हो सकता है।साथ ही रेलवे, इंडस्ट्रियल पार्क, शहरीकरण और ट्रेनिंग जैसे क्षेत्र में दोनों देश मिलकर काम कर सकते हैं।चीन के साथ हुए 24 समझौतों के बारे में जानकारी देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि रेलवे के आधुनिकीकरण की योजना में चीन एक अहम सहयोगी हो सकता है।इसके तहत आज भारत और चीन के बीच रेलवे में विशेषीकृत विस्‍तार योजनाओं के लिए करार पर हस्‍ताक्षर हुए हैं।हालांकि बुलेट ट्रेन को लेकर दोनों पक्षों के बीच कोई करार नहीं हुआ है।इसके अलावा, महाराष्‍ट्र और गुजरात में 2 चीनी इंडस्ट्रियल पार्क के लिए भी करार पर हस्‍ताक्षर हुए हैं।इसके साथ हीं दोनों देशों के बीच खनन, स्किल डवलपमेंट, टूरिज्‍म को लेकर भी करार हुए हैं।अंतरिक्ष तकनीक में आदान-प्रदान के लिए भारतीय स्‍पेस एजेंसी इसरो ने चीन की स्पेस एजेंसी के साथ समझौता किया है।वहीं संचार के क्षेत्र में दूरदर्शन और चीन के सरकारी मीडिया सीसीटीवी के साथ भी करार पर हस्‍ताक्षर हुए हैं।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय