तलाक हुआ तो क्या,हम करेंगे फ्री में दूसरी शादी

October 03, 2015 | 05:41 PM | 4 Views
chinese_marriage_niharonline.jpg

चीन में इन दिनों में एक समाचार काफी पापुलर हो रही है। दरअसल बात यह है कि चीन में एक म्यारेज ब्यूरो ने एक लोकप्रिय ऑफर दिया है कि यदि किसी की शादी होने के बाद एक साल के अंदर तलाक होता है तो वे उनकी दूसरी शादी के लिए नई दुल्हन खोजेंगे और मनपसंद लड़की से व्यक्ति की शादी फ्री में करायेंगे। लड़की 100 प्रतिशत कुंवारी होंगी, यह भी वादा मैरेज ब्यूरो ने किया है। अगर तलाक होता है तो इसके लिए 20 लाख रुपए देने होंगे। दुल्हन को खोजने से लेकर शादी के सारे इंतजाम ब्यूरो ही करेगी और ऐसी ऑफर सिर्फ तीन महीनों के लिये है।

सूत्रों के अनुसार चीन में तलाक के केस बहुत ज्यादा बढ़ गये हैं। तलाक होने के बाद लोग दूसरी शादी भी नहीं कर रहे हैं जिसकी वजह से शंघाई में बुद्दिजीवियों की एक मीटिंग हुई जिसके बाद मैरेज ब्यूरो ने ऐसा विज्ञापन दिया। इसमें दिलचस्प बात यह है कि विज्ञापन में कहा गया है कि अगर किसी तलाकशुदा की शादी करायी जायेगी तो उसकी शादी चीन की नहीं बल्कि वियतनाम की लड़की से कराई जायेगी। विजयतनाम की लड़कियों को अपेक्षाकृत वफादार माना जाता है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय