नहीं चाहिए मदद के नाम पर पुराने कपड़ेःनेपाल

May 06, 2015 | 10:45 AM | 170 Views
nepal_tells_india_to_not_send_old_clothes_as_relief_niharonline

नेपाल ने भारत से भूकंप  पीड़ितों  के लिए बतौर राहत सामग्री में पुराने कपड़े भेजने से मना कर दिया है। नेपाल ने कहा कि पुराने कपड़े और बचे हुए खाने की उन्हें जरूरत नहीं है। नेपाल में 25 अप्रैल को आए भयानक भूकंप में तकरीबन 7000 लोगों की मौत हुई और काफी लोग बेघर हो गए थे। भारत ने नेपाल में आई भयावह त्रासदी के बाद सबसे पहले मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया था। सरकार के अलावा कई एनजीओ और कारपोरेट सेक्टरों ने भी नेपाल में करीब नौ करोड़ भूकंप से प्रभावित लोगों की मदद की।नेपाल की ओर से विरोध का मामला तब सामने आया जब भारत से भेजी गई राहत सामग्री से भरी ट्रेन बिहार में भारत के बॉर्डर के पास बीरगंज पहुंची। नेपाल के अधिकारियों ने कहा कि राहत सामग्री में उन्हें आपत्तिजनक सामान मिला। राहत सामान को रेलवे पोर्ट पर ही खोला गया जिसमें से पुराने कपड़े निकाल दिए गए और सामान को ट्रक में भरकर नेपाल के अलग.अलग हिस्सों में भेज दिया गया।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय