ढेड लाख फ्लड लाइट्स वाला बॉर्डर है भारत-पाक

October 08, 2015 | 02:53 PM | 4 Views
india_pak_border_niharonline

अंतरिक्ष से भारत और पाक के बीच बॉर्डर चमकता हुआ नजर आ रहा है। नासा ने दूसरी बार भारत और पाकिस्‍तान के बॉर्डर की एक फोटोग्राफ जारी की है। इससे पहले पजब पहली बार वर्ष 2011 में भी ऐसी ही एक तस्‍वीर जारी की थी।

नासा की इस तस्‍वीर के साथ ही एक बार फिर से दोनों देशों के बीच बॉर्डर सुर्खियों में आ गया है। कई सालों के बाद दोनों देशों के बीच मौजूद बॉर्डर से जुड़ी कोई सुकून देने वाली खबर मिलती है। हमेशा दोनों देशों के बीच इंटरनेशनल बॉर्डर और एलओसी से सिर्फ गोलीबारी और मौत की खबरें ही आती हैं।

नासा के अनुसार भारत ने पाकिस्‍तान के साथ सटी सीमा पर 150,000 फ्लड लाइट्स इंस्‍टॉल करके रखी है। 50,000 पोल्‍स पर लगी इन लाइट्स की वजह से ही बॉर्डर स्‍पेस से साफ नजर आता है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय