सिंगापुर एयरपोर्ट पर प्लेन में लगी आग,बचे 241 सवारी

June 27, 2016 | 12:27 PM | 1 Views
singapore-airlines-plane-catches-fire-niharonline

सिंगापुर के चांगी एयरपोर्ट पर एक विमान में आग लगने की खबर है। सोमवार की सुबह सिंगापुर एयरलाइंस की प्लेन Boeing 777-300ER इटली के मिलान जा रही थी। एयरलाइंस कंपनी ने साफ किया कि हादसे में किसी की जान नहीं गई। प्लेन में 222 यात्रियों के साथ ही 19 क्रू मेंबर्स भी सवार थे। प्लेन सिंगापुर से मिलान के लिए उड़ान भरी थी कि इंजन ऑयल में खराबी के कारण विमान को वापस लौटने को कहा गया।

जैसे ही विमान ने लैंड किया वैसे ही असमें आग लग गई। इमरजेंसी सर्विस स्टाफ ने फूर्ति दिखाते हुए पहले सभी पैसेंजरों को सीढ़ी की मदद से बाहर निकाला। अब इन यात्रियों को दूसरी फ्लाइट से मिलान भेजा जाएगा। एक यात्री ने अपने फेसबुक पेज पर घटना का जिक्र करते हुए लिखा कि मैं अभी-अभी मौत के मुंह से बाहर निकला हूं।

भगवान का शुक्रिया है कि हम सही-सलामत घर लौट गए। सिंगापुर एयरलाइंस के प्रवक्ता ने बताया कि जब इसे लौटने को कहा गया तब एयरक्राफ्ट एक घंटे में 45 मिनट की उड़ान पूरी कर चुका था। आखिरी पांच मिनट बेहद खतरनाक थे। इमरजेंसी स्टाफ ने पानी डालकर आग बुझाई।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय