तीन घंटे में 1400 एटीम से 90 करोड़ रुपए उड़ाए

May 23, 2016 | 03:39 PM | 3 Views
stealing-more-90cr-from-atms-in-japan-niharonline

 ATM के जरिए रुपए की हेराफेरी के मामले दिनोदिन बढ़ते ही चले जा रहे हैं एेसा ही एक मामला जापान में सामने आया है । जापान में चोरों ने एक ए.टी.एम से नहीं बल्कि इंटरनेशनल कार्ड्स के जरिए 1400 ATMs पर दावा बोल दिया । चोरों ने 1400 ATMs से 1.44 बिलियन येन (करीब 90 करोड़ रुपए) निकालें और फरार हो गए । बताया जा रहा है कि नकली क्रेडिट कार्ड के जरिए 1400 ए.टी.एम से यह जालसाजी की गई है । पुलिस को 100 लोगों के ग्रुप पर शक है जिनमें से अभी किसी एक की भी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है । 

पुलिस के मुताबिक,15 मई की सुबह 5 बजे से 8 बजे के बीच चोरों ने करीब 1400 ए.टी.एम मशीनों पर दावा बोला और हर चोर ने करीब 61 हजार रुपए (100,000 yen) निकालें । बता दें कि जापान के ए.टी.एम से पैसे निकालने की ये अधिकतम लिमिट है। पुलिस के मुताबिक, जिन 1400 ए.टी.एम से 3 घंटे में पैसे निकाले गए, वे सभी टोक्यो और आसपास के इलाकों में हैं। 

साउथ अफ्रीका के एक बैंक से इन चोरों ने गैरकानूनी ढंग से अकाउंट्स की जानकारी हासिल की और फिर फर्जी क्रेडिट कार्ड के जरिए पैसे निकाल लिए । जिन क्रेडिट कार्ड्स से पैसे निकाले गए, वे साउथ अफ्रीका के बैंक ने जारी किए थे। कार्ड को फर्जी तरीके से हासिल करने की बात भी सामने आ रही है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है ।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय