अफगानिस्तान की संसद पर हमला

June 22, 2015 | 03:03 PM | 2 Views
terrorist_attack_in_afghanistan_parliament_niharonline

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में संसद पर तालिबान ने हमला किया है।संसद भवन के बाहर सात और परिसर के अंदर एक आत्मघाती धमाके की खबर है।हमले में अब तक 6 लोगों के मारे जाने की खबर है जबकि 30 लोग घायल हुए हैं।बताया जा रहा है कि संसद परिसर के बाहर भी एक कार में विस्‍फोट हुआ है।कुल नौ धमाके हुए हैं।इस बीच, तालिबान ने हमले की जिम्मेदारी ली है।धमाकों के दो घंटे बाद काबुल पुलिस ने सिक्युरिटी ऑपरेशन में छह हमलावरों और एक सुसाइड कार बॉम्बर के मारे जाने की पुष्टि की है।पुलिस के अनुसार संसद परिसर में गोलीबारी भी बंद हो गई है।रिपोर्ट के अनुसार, हमला सुबह 10 बजकर 20 मिनट पर हुआ।एक अंग्रेजी न्यूज चैनल के मुताबिक एक आतंकी संसद के अंदर भी पहुंच गया था लेकिन वह किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचा पाया।सुरक्षा बलों ने उसे काबू में कर लिया।इस बीच, सुरक्षा बलों ने संसद भवन को घेर लिया।धमाके होने के बाद अंदर मौजूद सभी सांसदों और पत्रकारों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।आसपास के इलाके से धुआं उठता दिख रहा है। अफगानिस्तान सरकार की ओर से जारी स्टेटमेंट में हालात काबू में होने की बात कही गई है।तालिबान प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने ट्विटर पर लिखा, कई मुजाहिद्दीन पार्लियामेंट बिल्डिंग में घुस गए हैं और भारी गोलाबारी जारी है।हमारे लड़ाकों ने हमला उस वक्त किया, जब रक्षा मंत्री पद के लिए उम्मीदवार को संसद में प्रस्तावित किया जा रहा था।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय