मेट्रो ट्रेनों में मिलेगी वाई-फाई की सुविधा

May 07, 2015 | 01:56 PM | 196 Views
wi_fi_Facility_is_available_in_metro_trains_niharonline

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन अपनी ट्रेनों में वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध करवाने पर विचार कर रही है।राज्य के शहरी विकास मंत्री बाबुल सुप्रियो ने यह जानकारी दी।उन्होंने लोकसभा में एक प्रश्न के जवाब में कहा कि डीएमआरसी ने मंत्रालय को सूचित किया है कि उसने मेट्रो ट्रेनों में वाई-फाई की सुविधा देने की योजना बनाई है। उन्होंने आगे कहा, नई लाइन के स्टेशन जैसे मुकुंदपुर-शिव विहार लाइन और जनकपुरी पश्चिम-कालिंदी कुंज लाइन के स्टेशनों को भी इस सुविधा के लिए शामिल किया जाएगा।मंत्री ने बताया कि डीएमआरसी ने वाई-फाई सुविधा प्रदान करवाने के संबंध में मोबाइल ऑपरेटरों से संपर्क किया है।उन्होंने कहा,डीएमआरसी ने मौजूदा मेट्रो रेल नेटवर्क में वाई-फाई सुविधा दिये जाने की संभावनाएं तलाशने के लिए एक टेंडर निकाला है। इस टेंडर में कुल निवेश और वाई-फाई सिस्टम प्रोवाइडर का ऑपरेशनल खर्च शामिल है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय